औद्योगिक उत्पादन पटरी पर लौटता दिख रहा है।
मुख्यतः खनन और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में तेजी के कारण अगस्त 2017 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) के बढ़ने की दर 4.3% रही है, जो नौ महीनों का उच्चतम स्तर है। इससे पहले जुलाई 2017 में यह 0.9% रही थी। जून 2017 में यह 48 महीनों के निम्नतम स्तर (-)0.1% पर रहा था।
अगस्त 2017 में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 9.4% रही है। पिछले महीने में यह क्षेत्र 4.8% की दर से बढ़ा था। महीने-दर-महीने के आधार पर बिजली उत्पादन बढ़ने की दर 6.5% से बढ़ कर 8.3% हो गयी है। अगस्त 2017 में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की ग्रोथ पिछले महीने के 0.1% से बढ़ कर 3.1% रही है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2017)