तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार 02 जनवरी के एकदिनी कारोबार में एसीसी (ACC), अरविंद (Arvind) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने एसीसी(1,331.05) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लक्ष्य 1,341, 1,347 और 1,355-60 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,315 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने अरविंद(352.95) को भी गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 355-57, 361 और 365 रखने की सलाह दी है। घाटा काटने का स्तर 345 रुपये। इसके अलावा उन्होंने श्रीराम ट्रांसपोर्ट(853.45) को गिरावट आने पर खरीदने की सलाह दी है। सिमी ने इसका लक्ष्य 862, 866 और 871 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 839 रुपये पर रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2016)
Add comment