ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए इन्फोसिस (Infosys), कोल इंडिया (Coal India), एचडीएफसी (HDFC), बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) और जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने इन्फोसिस (1221.00) को 1246.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1197.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कोल इंडिया (280.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 288.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 274.00 रुपये होगा। एचडीएफसी (1806.10) को 1845.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1775.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बलरामपुर चीनी (69.80) को 76.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 66.00 रुपये का है। उन्होंने जस्ट डायल (465.60) को 484.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 450.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 मई 2018)
Add comment