आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (17 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टाटा स्टील (Tata Steel) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए ईआईडी पेर्री (EID Parry) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 18,188-18,213 के दायरे में खरीद कर 18,249-18,302 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 18,149 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि टाटा स्टील को 1,209-1,213 के दायरे में खरीद कर 1,223.20-1,235.60 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,198.80 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में अंबुजा सीमेंट्स के लिए सलाह दी है कि इसे 402-403 के दायरे में खरीदें और 406.70-410.90 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 398.40 रुपये होगा।
ईआईडी पेर्री को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 505-514 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 555 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 498 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2022)
Add comment