आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में शुक्रवार (04 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), बंधन बैंक (Bandhan Bank) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,370-16,400 के दायरे में बेच कर 16,334-16,283 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में बिकवाली काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,438 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि बंधन बैंक को 283.50-284.50 के दायरे में बेच कर 281.50-279 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 286.60 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में भारत फोर्ज के लिए सलाह दी है कि इसे 643-645 के दायरे में बेचें और 638.60-633.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 650.10 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 मार्च 2022)
Add comment