आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में मंगलवार (15 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और टाइटन (Titan) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए बीईएमएल (BEML) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 16,790-16,825 के दायरे में खरीद कर 16,863-16,913 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16,757 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि बजाज फाइनेंस को 6,686-6,692 के दायरे में खरीद कर 6,739-6,789 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 6,635.30 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में टाइटन के लिए सलाह दी है कि इसे 2,538-2,543 के दायरे में खरीदें और 2,559-2,579 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 2,519.70 रुपये होगा।
बीईएमएल को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 1,505-1,530 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 1,642 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1,445 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 मार्च 2022)
Add comment