रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने मंगलवार (15 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills), ल्युपिन (Lupin) और डॉ. लाल पैथलैब्स (Dr Lal Pathlabs) के शेयर खरीदने की सिफारिश की है।
ब्रोकिंग कंपनी ने बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर 337-335 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों के लिए 348 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 331 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 341 रुपये था।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने ल्युपिन के शेयर 749-742 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इनके लिए 775 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 734 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 760 रुपये रहा था।
ब्रोकिंग कंपनी ने डॉ. लाल पैथलैब्स के शेयरों में भी खरीदारी करने का सुझाव दिया है। इन्हें 2,425-2,410 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इनके लिए 2,540 रुपये का लक्ष्य तय करते हुए 2,345 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है। इसका पिछला बंद भाव 2,484 रुपये दर्ज किया गया था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2022)
Add comment