पेट्रोल, डीजल की कीमतें शुक्रवार को लगातार नौवें दिन कटौती की गयी, जिसके बाद दिल्ली में जुलाई 2018 के बाद से यह सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
आज के मूल्य में कटौती के बाद, देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल 37-40 पैसे सस्ता हो गया, जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 40-45 पैसे कम हो गयी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, गैर-ब्रांडेड पेट्रोल गुरुवार को 73.24 रुपये के मुकाबले 72.87 रुपये पर था, जबकि डीजल की कीमत 67.72 रुपये थी, जो कल की कीमत 68.13 रुपये की तुलना में 40 पैसे कम थी।
मुंबई में, पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 70.8 9 रुपये पर है, जो आज की कीमत में कटौती के बाद मई 2018 के बाद से सबसे कम स्तर पर है। भारत की वाणिज्यिक राजधानी में पेट्रोल की कीमत 37 पैसे कम हो गयी, जबकि डीजल 44 पैसे कम हो गया। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)