पेट्रोल, डीजल की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से मंगलवार को लगातार 13वें दिन कटौती की गयी है।
मंगलवार के संशोधन के बाद पेट्रोल 21-23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया, जबकि डीजल की कीमतों में देश भर के प्रमुख शहरों में 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखी गयी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन वेबसाइट पर उपलब्ध ऑँकड़ों के मुताबिक, आज की कीमत में संशोधन के बाद, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.93 रुपये के मुकाबले 71.72 रुपये और डीजल 66.66 रुपये की तुलना में 66.39 रुपये पर देखा गया।
मुंबई में, मंगलवार को पेट्रोल की कीमत सोमवार को 77.50 रुपये से घटकर 77.29 रुपये प्रति लीटर हो गयी। बिजनेस कैपिटल में डीजल की कीमत 29 पैसे की गिरावट के साथ 69.48 रुपये प्रति लीटर हो गयी, जो कल 69.77 रुपये प्रति लीटर थी। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)