शेयर मंथन में खोजें

नवंबर में ऑटो बिक्री की रफ्तार अनुमानों से कम

आज ज्यादातर ऑटो कंपनियों ने अपने नवंबर महीने के बिक्री आँकड़े जारी किये। इनमें ज्यादातर ऑटो कंपनियों की बिक्री के आँकड़े अनुमानों से कम देखने को मिले।

व्यावसायिक (कमर्शियल) गाड़ियों की बिक्री भी विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक नहीं रही। हालाँकि टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के आँकड़े बाकी कंपनियों की तुलना में थोड़े बेहतर रहे।
मारुति की सवारी (पैसेंजर) गाड़ियों की बिक्री 9.2% गिर कर 1.39 लाख इकाई (यूनिट) की रही। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की बिक्री 6.2% गिर कर 40,102 रही, जो बाजार अनुमानों से कम है। टाटा मोटर्स की घरेलू पैसेंजर बिक्री 38% बढ़ कर 29,779 इकाई दर्ज की गयी।
व्यावसायिक (कमर्शियल) गाड़ियों की बिक्री देखें तो आयशर मोटर्स की नवंबर बिक्री 10.1% बढ़ कर 4,085 इकाई रही। टाटा मोटर्स की व्यावसायिक गाड़ियों की कुल बिक्री 15% बढ़ कर 32,245 इकाई दर्ज की गयी। वहीं अशोक लेलैंड की नवंबर में कुल बिक्री 2% गिर कर 10,480 इकाई दर्ज की गयी।
बजाज ऑटो की नवंबर में दोपहिया बिक्री 12% गिर कर 3.38 लाख इकाई रही। इसकी कुल बिक्री 10% गिर कर 3.79 लाख इकाई रही, जो अनुमान से कम है। टीवीएस मोटर्स की दोपहिया बिक्री 7% गिर कर 2.57 लाख इकाई रही। टीवीएस की कुल बिक्री 6% गिर कर 2.72 लाख इकाई दर्ज की गयी, जो अनुमान से कम है।
नवंबर में ट्रैक्टर बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली। एस्कॉर्ट्स की ट्रैक्टर बिक्री 10% गिर कर 7,116 इकाई रही, जो अनुमान से कम है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की नवंबर में ट्रैक्टर बिक्री 15% गिर कर 2.76 लाख इकाई रही।
कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि नवंबर में ऑटो बिक्री अनुमानों से कम दर्ज की गयी। वीएसटी टिलर्स की नवंबर में पावर टिलर बिक्री 2,134 से बढ़ कर 2,227 इकाई दर्ज की गयी, जबकि ट्रैक्टर बिक्री 755 से घट कर 496 इकाई रही। एसएमएल ईसुजू की नवंबर में कुल बिक्री 517% बढ़ कर 603 इकाई रही। (शेयर मंथन, 1 दिसंबर 2021)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"