केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 19,744 करोड़ रुपये के आरंभिक खर्च के साथ नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) को स्वीकृति दी है।
क्या ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) भारत में पेट्रोल-डीजल जैसे आयातित ईंधन की आवश्यकता को कम करके ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बना सकेगा? क्या यह हाइड्रोजन मिशन भारत में एक नयी ऊर्जा क्रांति को जन्म देने वाला है? हाइड्रोजन मिशन से किन क्षेत्रों और कंपनियों को सबसे ज्यादा लाभ मिल सकता है? देखें जाने-माने ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#NationalGreenHydrogenMission #GreenHydrogen #GreenEnergy #NewEnergy #GigaFacories #SolarEnergy #NuclearEnergy #CrudeOil #Petrol #Diesel #RelianceIndustries #MukeshAmbani #AdaniGroup #GautamAdani #TataPower #NarendraTaneja #RajeevRanjanJha #NiveshManthan
(शेयर मंथन, 06 जनवरी 2023)