शेयर मंथन में खोजें

Infosys के निदेशक मंडल से सेवानिवृत्त हुईं किरण मजूमदार शॉ

इंफोसिस (Infosys) ने किरण मजूमदार शॉ का कार्यकाल पूरा होने के बाद 22 मार्च, 2023 से अपने निदेशक मंडल से स्वतंत्र निदेशक के रूप में सेवानिवृत्ति की घोषणा की है। बोर्ड ने डी सुंदरम को कंपनी के प्रमुख स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है, जो गुरुवार से 'नामांकन और पारिश्रमिक समिति' की सिफारिश के आधार पर प्रभावी हो गया है।

किरण मजूमदार शॉ को 2014 में इंफोसिस के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में और 2018 में लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कहा कि किरण मजूमदार शॉ ने वर्षों से बोर्ड को मूल्यवान मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान किया है। इसके लिए उन्हें संस्थान की ओर से धन्यवाद देते हैं। किरण मजूमदार शॉ बैंगलोर, भारत में स्थित एक जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

डी सुंदरम 2017 से इंफोसिस के बोर्ड में हैं। डी सुंदरम ऑडिट कमेटी, रिस्क मैनेजमेंट कमेटी, स्टेकहोल्डर्स रिलेशनशिप कमेटी, नॉमिनेशन एंड मेहनतोरेंस कमेटी और साइबर सिक्योरिटी रिस्क सब-कमेटी में काम करते हैं। नीलेकणि ने कहा कि हम डी सुंदरम को लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किए जाने पर बधाई देते हैं और उनकी निरंतर अंतर्दृष्टि और दृढ़ समर्थन के लिए तत्पर हैं क्योंकि इंफोसिस अपनी विकास और परिवर्तन यात्रा जारी रखे हुए है।

(शेयर मंथन, 24 मार्च 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"