केपीआर मिल अपने परिधान क्षमता को विस्तार करने की योजना बना रही है।
कंपनी अपनी प्रति वर्ष की 59 लाख रुपये की परिधान क्षमता को बढ़ा कर 95 लाख रुपये करने जा रही है। इस विस्तार के साथ ही यह कंपनी देश की सबसे बड़ी परिधान विनिर्माण उत्पादन कंपनी हो जाएगी। कंपनी 120 करोड़ रुपये की लागत पर 25एमटी 50एमटी से अपने दैनिक क्षमता का विस्तार करने जा रहा है,जो आंतरिक स्रोतों और ऋण के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा। यह विस्तार 9 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा और कंपनी संशोधित टीयूएफ योजना के तहत 10 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी के लिए पात्र होंगे। बीएसई में केपीआर मिल के शेयर 773.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 784 रुपये पर खुले। यह शेयर 811.95 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 775 रुपये तक गया। अपराह्न करीब 12.15 बजे कंपनी के शेयर में 16.35 रुपये या 2.11% की बढ़त के साथ 790 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2016)
Add comment