एचसीसी को हाइड्रोपावर और टनलिंग क्षेत्र में 623 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिले है।
कंपनी को पहला ठेका भूटान के तनगसिब्जी हाइड्रो एनर्जी से 118 मेगावाट निकछु हाइड्रो पावर परियोजा के निर्माण के लिए मिला है । इस परियोजना की कुल लागत 456 करोड़ रुपये है। कंपनी को 167 करोड़ रुपये का दूसरा ठेका जेकेएसपीडीसी द्वारा दिया गया है। बीएसई में एचसीसी के शेयर बुधवार 23 मार्च 19.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 19.85 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर 0.15 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 19.90 रुपये पर चल रहा हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)
Add comment