अशोक लेलैंड को भारतीय सशस्त्र बल से 800 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका उन्नत प्रौद्योगिकी उत्पादों, फील्ड आर्टिलरी ट्रैक्टर 6x6 और अन्य इसी तरह के सुपर स्टैलियॉन वाहनों की 450 यूनिट और एम्बुलेंस 4x4 की 825 यूनिट की आपूर्ति के लिए दिया गया है। बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर मंगलवार को पिछले दिन के बंद स्तर की तुलना हल्की बढ़त के साथ 105.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 108.10 रुपये तक चढ़ जबकि नीचे की ओर 104.75 रुपये तक फिसला। अंत में 1.95 रुपये या 1.86% की बढ़त के साथ 106.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)
Add comment