आज बुधवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी, उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्पंज, डॉ. रेड्डीज, अदाणी इंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कावेरी सीड और विजया बैंक शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) : एलऐंडटी की सहायक कंपनी एलऐंडटी इन्फोटेक ने वापस लेने के एक दिन बाद दोबारा आईपीओ के लिए सेबी के साथ मसौदा विवरण पत्र दाखिल किया है।
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) : बैंक ने एमसीएलआर में 0.15% की कटौती की है, जिससे यह 9.50% से घटकर 9.35% रह गयी है।
टाटा स्पंज (Tata Sponge) : कंपनी ने कस्टम कमिश्नर का 2013 में कोयला दामों को लेकर विरोध किया था। इस मामले में कस्टम कमिश्नर ने कंपनी से 33.1 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा है।
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr. Reddy's Laboratories) : कंपनी ने 3,500 रुपये प्रति इक्विटी शेयरों की वापस खरीद की घोषणा की है।
अदाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) : अदाणी इंटरप्राइजेज ने वायु ऊर्जा क्षेत्र में शुरुआत करते हुए आइनॉक्स विंड को विंड टरबाइन जेनरेटर का ठेका दिया है।
कोल इंडिया (Coal India) : कोल इंडिया ने कहा है कि कंपनी कोयले की आपूर्ति के लिए अधिक शुल्क नहीं लेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : कंपनी ने केजी-डी6 सहित तेल और गैस खंडों के निर्माण के लिए टेंडरों को आमंत्रण दिया है।
कावेरी सीड (Kaveri Seed) : कावेरी सीड ने तेलंगाना में 21 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र शुरू किया।
विजया बैंक (Vijaya Bank) : बैंक ने सावधि जमा दर में 0.25% की कटौती की है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)
Add comment