वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में लॉजिस्टिक्स प्रमुख ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का लाभ 31.71% बढ़ कर 40.49 करोड़ हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को लाभ 30.74 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का लाभ लागत दक्षता उपायों और ऑनलाइन खुदरा बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण हुआ है। कंपनी आय में पिछले के मुकाबले 571.01 करोड़ के मुकाबले 10% बढ़ कर 629.74 करोड़ रुपये हो गयी है। वहीं पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का लाभ 126.84 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.19% बढ़ कर 189.88 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 12.57% बढ़ कर 2,553.86 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में ब्लू डार्ट के शेयर बुधवार 13 अप्रैल को 73.95 रुपये या 1.17% की बढ़त के साथ 6,374.75 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान यह शेयर 6,419.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 6,340 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 15,127.28 करोड़ रुपये है। वर्तमान यह शेयर 200 डीएम के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)
Add comment