आईटीसी (ITC) ने कहा है कि कंपनी तब तक अपनी सिगरेट फैक्ट्रियाँ बंद रखेगी जब तक सिगरेट के पैकेट पर स्वास्थ्य संबंधित चेतावनी के नियम पर कोई स्पष्टता नहीं आ जाती।
कंपनी ने धुम्रपान की वस्तुओं के पैकेट पर स्वास्थ्य चेतावनी को 20% से बढ़ा कर 85% किये जाने से सरकार और सिगरेट कंपनियों के बीच पैदा हुए विरोधाभास का भी जिक्र किया। इस समय भारत में सिगरेट का उद्योग 6.66 खरब रुपये का है।
बीएसई में बुधवार को आईटीसी का शेयर 2.57% की बढ़त के साथ 330.95 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 332.25 रुपये और निचला स्तर 323.90 रुपये रहा था। 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 26 अक्टूबर 2015 को 359.75 रुपये और निचला स्तर 29 फरवरी 2016 को 268.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)
Add comment