पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने 427 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने ये डिबेंचर प्रईवेट प्लेस्मेंट आधार पर डीवीआई फंड (मोरिशस) को जारी किये हैं।
बीएसई में पीसी ज्वैलर का शेयर सोमवार के 354.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 355.10 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 365.50 रुपये के उच्च स्तर तक गया। करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयर में 9.80 रुपये (2.77%) की बढ़त के साथ 364.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2016)
Add comment