वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में जेनसार टेकनोलॉजीज का लाभ 1.57% घट कर 70.67 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 71.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 12.4% बढ़ कर 751.39 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आय 668.09 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी को 311.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस अवधि में कंपनी की आय 2,978.04 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में जेनसार टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार 996.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 925 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 960.15 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 919 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.48 बजे कंपनी के शेयर 46.55 रुपये या 4.67% की गिरावट के साथ 949.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)
Add comment