
वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का लाभ 22.59% बढ़ कर 675.50 करोड़ हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 551.02 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 2,117.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.01% बढ़ कर 2,647.18 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का लाभ 1,901.10 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.33% बढ़ कर 2,344.73 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि के दौरान कंपनी की आय 27.20% बढ़ कर 9,225.55 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर शुक्रवार 672.90 के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 673.05 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 676 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 652.35 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 1.90 रुपये या 0.28% की गिरावट के साथ 671 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)
Add comment