लिंडे इंडिया ने ओडिशा में दूसरे एयर सेपरेशन यूनिट का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
इस यूनिट से टाटा स्टील को गैस की आपूर्ति की जाती है। कंपनी टाटा स्टील के साथ गैस आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक समझौता किया है। कंपनी पहली ही पहले एयर सेपरेशन यूनिट का परिचालन शुरू कर चुकी है। बीएसई में लिंडे इंडिया के शेयर सोमवार 266.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार 270 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 273.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 268 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर 5.40 रुपये या 2.02% की बढ़त के साथ 272.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)
Add comment