खबरों के अनुसार केन्द्रीय सरकार ऑयल इंडिया (Oil India) में 10% हिस्सेदारी बेचने के लिए खरीदार ढूँढ रही है।
इस खबर के बाद आज सुबह से ही ऑयल इंडिया के शेयर भाव में तेजी जारी है।
बीएसई में ऑयल इंडिया का शेयर मंगलवार के 318.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 319.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 332.00 रुपये और निचला स्तर 318.40 रुपये रहा है। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 11.40 रुपये (3.58%) की बढ़त के साथ 330.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)
Add comment