वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में मैरिको का लाभ 25.81% बढ़ कर 138.43 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 110.03 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 1,245.01 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.19% बढ़ कर 1,334.59 करोड़ रुपये हो गया है।कंपनी का एबिटा 216.6 करोड़ रुपये रहा है। सलाना आधार पर देखें तो कंपनी का लाभ 573.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.39% बढ़ कर 724.79 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 7.48% बढ़ कर 6,225.4 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी कुल आय 5,791.8 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में मैरिको के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 254.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 258.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 252.15 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.01 बजे कंपनी के शेयर 5.60 रुपये या 2.23% की बढ़त के साथ 256.95 रुपये पर चल रहा है।इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 263.40 रुपये का रहा था जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 182.50 रुपये था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 32,428.45 करोड़ रुपये है। वतर्मान में
यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment