
अप्रैल में टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री 16% बढ़ कर 227,096 हो गयी है।
पिछले साल अप्रैल 2015 में कंपनी ने 195,937 वाहनों की बिक्री की थी। हालाँकि कंपनी के कुल निर्यात में 12.55% की गिरावट आयी है और यह 28,354 यूनिट्स हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी 32,426 यूनिट्स का निर्यात किया था। वहीं दोपहिया वाहनों का निर्यात 23,525 से 4.8% बढ़ कर 24,658 यूनिट्स हो गया है।अप्रैल में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 186,041 यूनिट्स से 19.5% बढ़ कर 222,350 यूनिट्स हो गया है। दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री भी 21.6% की बिक्री 162,516 यूनिट्स हो गयी है। कंपनी की स्कूटर बिक्री भी 28.3% बढ़ कर 63,341 यूनिट्स हो गया है। वहीं कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री भी 20.7% बढ़ कर 90,491 यूनिट्स हो गयी है। बीएसई में टीवीएस मोटर के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 321.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 325.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 318.40 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.31 बजे कंपनी के शेयर 0.70 रुपये या 0.22% की बढ़त के साथ 319.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)
Add comment