वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में टीवीएस मोटर का लाभ 30.09% बढ़ कर 117.76 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी में को 90.52 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 2,453.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.74% बढ़ कर 2,839.60 करोड़ हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 24.23% 432.14 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यानी मार्च 2015 के अंत में कंपनी को 347.83 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 9.90% बढ़ कर 11,295.18 करोड़ रुपये हो गयी है। मार्च 2015 में कंपनी की आय 10,277.13 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 321.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 325.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 279.30 रुपये तक फिसला। कारोबा समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 37.20 रुपये या 11.67% की गिरावट के साथ 281.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2016)
Add comment