एसएमसी ग्लोबल ने बर्जर पेंट्स के शेयर के लिए 263-265 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 277-280 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (सटॉप लॉस) 255 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 06 मई 2016 को बर्जर पेंट्स के शेयर 266.85 रुपये पर बंद हुए। 05 फरवरी 2016 को यह शेयर 283.65 रुपये तक ऊपर चढ़ा था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है, जबकि 16 जून 2015 को इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 170.70 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 234.25 रुपये पर चल रहा है। 283 के 52 हफ्तों के उच्च स्तर से गिरावट के बाद 220 के स्तर के पास इसने सहारा लिया। इसके बाद यह फिर से 220 के स्तर से ऊपर की ओर उछला और अपना खोया हुआ मूल्य वापस पाने में कामयाब रहा, जो कि इसके अपट्रैंड में रहने की क्षमता को दर्शाता है। (शेयर मंथन, 07 मई 2016)
Add comment