
जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने 10 रुपये प्रति 1,850 शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने इन शेयरों को कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के तहत आवंटित किया है। इसके साथ ही कंपनी की कुल पूर्ण चुकता पूँजी 65,79,69,560 रुपये हो गयी है।
बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर मंगलवार के 1,179.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को गिरावट के साथ 1,150.00 रुपये पर खुला। गिरावट के साथ खुलने बाद यह कारोबार आज पूरे कारोबार के दौरान लाल रेखा से नीचे ही रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 11.70 रुपये या 0.99% की गिरावट के साथ 1,168.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 1,177.45 रुपये और निचला स्तर 1,150.00 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment