वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में एनबीसीसी का लाभ 5.87% बढ़ कर 141.48 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 133.63 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 1,647.84 करोड़ रुपये से 40% बढ़ कर 2,313.38 करोड़ रुपये हो गयी है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का लाभ कंपनी का लाभ 11.80% बढ़ कर 311.13 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 278.27 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की आय भी 4,399.84 करोड़ रुपये से 32.69% बढ़ कर 5,838.27 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में एनबीसीसी के शेयर सोमवार 978.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 986.30 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.04 बजे कंपनी के शेयर 4.30 रुपये या 0.44% की बढ़त के साथ 982.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)
Add comment