मंगलवार को आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) ने 3जी और 4जी नाइट सर्फिंग डाटा के दामों में 50% तक की कटौति की है।
इसके बाद आइडिया के उपभोक्ता अब 125 रुपये में 1 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने 115 रुपये वाले ‘डे ऐंड नाइट ट्विन’ प्लान की भी शुरुआत की है, जिसमें कुल 500 एमबी डाटा (250 एमबी रात और 250 एमबी दिन के लिए) प्रति माह दिया जायेगा, जो कि 40 जीबी तक चलेगा।
बीएसई में आइडिया सेलुलर का शेयर मंगलवार के 111.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 111.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 111.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 109.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 2 बजे कंपनी का शेयर 0.65 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 110.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment