हिंदुस्तान यूनिलीवर को अपना चावल निर्यात व्यापार बेचने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी अपना यह व्यापार ऐलटी फूड्स को कुल 25 करोड़ रुपये में बेचेगी। हिंदुस्तान यूनिलीवर को इस बिकवाली सौदे की मंजूरी की सूचना स्वयं भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक ट्वीट के जरिये जारी की।
बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर मंगलवार के 833.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 835.00 रुपये पर खुला, जो कि कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा। साथ ही यह 823.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 3 बजे कंपनी का शेयर 4.85 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 828.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment