वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में जेएसडब्लू स्टील का लाभ 97.20% 372.19 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को 188.73 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 10,785.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.20% घट कर 9,361.06 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 3,498.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 2166.48 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आमदनी 45,351.52 से 20.17% घट कर 36,202.44 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में जेएसडब्लू स्टील के शेयर आज बुधवार को 1,290 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,320 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,279.90 रुपये तक फिसला। अंत में यह 18.70 रुपये या 1.45% की बढ़त के साथ 1,310.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)
Add comment