टोरेंट पावर का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 95.38% घट कर 17.06 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 369.43 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 2,694.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.71% घट कर 2,513.70 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 742.06 करोड़ रुपये से 9.95% बढ़ कर 815.96 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आमदनी 10,596.92 करोड़ रुपये से 10.99% बढ़ कर 11,906.08 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी ने कल रात को तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। खराब तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर में साफ देखने को मिल रहा है। बीएसई में टोरेंट पावर के शेयर आज गुरुवार को 19.95 रुपये की गिरावट के साथ 207.20 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.40 बजे कंपनी के शेयर 23.10 रुपये या 10.17% की गिरावट के साथ 204.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment