अशोक बिल्डकॉन को पश्चिम बंगाल में सड़क परियोजना मिली है।
कंपनी को यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से गोविंदपुर- चास- पश्चिम बंगाल सीमा को चार लेन करने के लिए मिला है। कंपनी इस परियोजना में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है। कंपनी से इस परियोजना के लिए 486 करोड़ की लागत लगाई है। बीएसई में अशोक बिल्डकॉन के शेयर आज गुरुवार को 139.35 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 145.65 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 139.20 रुपये तक फिसले। दोपहर करीब 2.31 बजे कंपनी के शेयर 1.50 रुपये या 1.08% की 141 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2,610.73 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment