वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में डिशमैन फार्मा का लाभ 29.29% बढ़ कर 49.92 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 38.61 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालाँकि कंपनी की बिक्री 420.62 करोड़ रुपये से 3.55% घट कर 405.67 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 42.83% बढ़ कर 171.12 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 119.81 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की बिक्री 1,560.35 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,561.85 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में डिशमैन फार्मा के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 161.80 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार में यह 170.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 161.80 रुपये तक फिसला। कारोबार बंद होने पर कंपनी के शेयर 3.75 रुपये या 2.33% की बढ़त के साथ 164.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment