वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में आईटीसी का लाभ 5.67% बढ़ कर 2,495.20 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का लाभ 2,361.18 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 9,663.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.49% बढ़ कर 10,580.33 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 9,607.73 करोड़ रुपये से 2.46% बढ़ कर 9,844.71 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की कुल आय 38,050.53 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.52% बढ़ 38,641.13 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में आईटीसी के शेयर आज शुक्रवार 20 मई को 326.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 337.85 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 325 रुपये तक फिसला। अंत में कंपनी के शेयर 5.05 रुपये या 1.55% की बढ़त के साथ 329.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2016)
Add comment