वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में अशोक बिल्डकॉन को 7.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 37.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 7% घट कर 751 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 810 करोड़ रुपये रही थी। हालाँकी कंपनी का एबिटा 27% बढ़ कर 227 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में भी कंपनी का लाभ 28% घट कर 58.5 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 81.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आमदनी 14% बढ़ कर 2,667 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आमदनी 2,340 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष के अंत में एबिटा 531 करोड़ रुपये से 55% बढ़ कर 824 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में अशोक बिल्डकॉन के शेयर शुक्रवार को 0.05 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 138.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 141.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 137 रुपये तक फिसला। 7 अप्रैल को 111 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 211.90 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2016)
Add comment