आईटीसी (ITC) नए क्षेत्र विशेष उत्पादों और नयी श्रेणियों में प्रवेश करने के साथ ही अपने खाद्य उत्पादों का विस्तार करेगी।
इसके लिए कंपनी को अगले तीन वर्षों में 6-8 नये संयंत्र शुरू करने की उम्मीद है। आईटीसी अगले महीने डेयरी व्हाइटनर के अलावा अपनी मौजूदा खाद्य श्रेणियों के लिए 20 से अधिक नए उत्पादों की शुरुआत करेगी। साथ ही कंपनी पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अपने भोजन विभाग के लिए 8 नये एकीकृत संयंत्र तैयार करेगी।
बीएसई में शुक्रवार को आईटीसी का शेयर 5.05 रुपये या 1.55% की बढ़त के साथ 329.95 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार के दौरान यह 337.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 325.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 359.75 रुपये और निचला स्तर 268.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन 21 मई 2016)
Add comment