आज मंगलवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें सिप्ला, टाटा पावर, सुवेन लाइफ साइंसेज, एमईपी इंफ्रास्ट्रक्चर, एमईपी इंफ्रास्ट्रक्चर और इमामी शामिल हैं।
सिप्ला : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टाटा पावर : टाटा पावर को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 360.25 करोड़ लाभ हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 159.14 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
सुवेन लाइफ साइंसेज : कंपनी न्यूरो अपक्षयी रोगों के उपचार में इस्तेमाल की एक दवा के लिए ऑस्ट्रेलिया, यूरेशिया, इजरायल और अमेरिका द्वारा एक पेटेंट प्रदान किया गया है।
एमईपी इंफ्रास्ट्रक्चर : कंपनी को सेंजोस इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ एक साझे उद्यम में गुजरात में एक हाइवे के लिए 624 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
टेक महिंद्रा : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
ज्योति लेबोरेटरीज : कंपनी के लाभ में वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 31.58% की बढ़त हुई है।
कोलगेट : देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली उपभोक्ता वस्तु कंपनियों में से एक कोलगेट आज अपने तिमाही परिणाम घोषित करेगी।
इमामी : इमामी ने अपने तेल उत्पाद नवरत्न का एक नया प्रारूप बाजार में उतारा है।
एमईपी इंफ्रास्ट्रक्चर : टीटीके प्रेस्टीज का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 121.51% की बढ़त के साथ 21.62 करोड़ रुपये रहा है।
एचएसआईएल : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में बढ़त के साथ 38.1 करोड़ रुपये लाभ हुआ है। साथ ही कंपनी की आय पिछले वर्ष की समान अवधि में 558.9 करोड़ रुपये रही थी, जो कि इस वर्ष की आखरी तिमाही में 595.9 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment