
बजाज फाइनेंस का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 36.39% बढ़ कर 315.04 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 230.98 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 1,429.43 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.09% बढ़ कर 1916.81 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी 488.69 करोड़ रुपये से बढ़ कर 662.63 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 897.87 करोड़ रुपये के मुकबले 42.39% बढ़ कर 1278.52 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 35.72% बढ़ कर 7,304.31 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 5,381.80 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में बजाज फाइनेंस के शेयर सोमवार 7650.10 रुपये के मुकाबले आज मंगलवार को 7700 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 7715 रुपये तक ऊपर गया और नीचे की ओर यह 7220 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयर 327.10 रुपये या 4.28% की गिरावट के साथ 7323 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment