वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में बॉश का शुद्ध लाभ 287.45 करोड़ रुपये से 30.87% बढ़ कर 376.04 करोड़ रुपये हो गया है।
इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 11.68% बढ़ कर 2,816.27 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,521.65 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 1245.92 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 10,995.39 करोड़ रुपये रही है। बीएसई में बॉश के शेयर आज बुधवार को 21,404.85 रुपये पर खुला। दोपहर तक के कारोबार में यह 22,133.95 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 21,309.30 रुपये तक फिसला। दोपहर करी 2.25 बजे कंपनी के शेयर 500.25 रुपये या 2.36% की बढ़त के साथ 21,727.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment