इंडोको रेमेडीज को गोवा में (प्लांट II) ठोस खुराक सुविधा के निर्माण के लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
बीएसई में इंडोको रेमेडीज के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 265.85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 309 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 265.85 रुपये तक फिसला। अंत में यह 36.75 या 13.97% की बढ़त के साथ 299.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2424.93 करोड़ रुपये है। वर्तमान यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कराबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment