बीएसई में सन फार्मा के शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
यह शेयर सोमवार 812.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज यानी मंगलवार को 798 रुपये पर खुला। सुबह शुरुआती कारोबार कंपनी के शेयर 26.70 रुपये या 3.29% की गिरावट के साथ 785.80 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने कल रात को तिमाही नतीजों की घोषणा की थी।
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में सन फार्मा का शुद्ध लाभ 92.71% बढ़ कर 1,713.69 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 889.24 करोड़ रुपयो का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 6505.04 करोड़ रुपये से 16.82% बढ़ कर 7599.21 करोड़ रुपये हो गयी है। इस कंपनी का एबिटा 2,300 करोड़ रुपये रहा है और एबिटा मार्जिन 31% है। भारत में बिक्री पिछले साल के मुकाबले 17% बढ़ कर 1,807 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 4,539.38 करोड़ रुपये से 3.88% बढ़ कर 4715.91 करोड़ रुपये हो गया है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 3.07% बढ़ कर 28,728.95 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 27,842.84 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी एबिटा 7,956 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 28.7% रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment