बीएसई में लार्सन टुब्रो के शेयर आज सोमवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।
कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ 1470 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में यह 1472.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1465 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयर 7.80 रुपये या 0.53% की बढ़त के साथ 1468.30 रुपये पर चल रहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो की की सहायक कंपनी एलटी कंसट्रक्शन को 2161 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यपार को डीएफसीसीआईएल से यूपी के मुगलसराय से नयी भाऊपुर के 417 किलो मीटर पूर्वी डीएफसी के विद्दुयीकरण के लिए 847 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। वहीं कंपनी के पानी और प्रवाह ट्रीटमेंट कारोबार को गुजरात वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर से 146 केएम माइल्ड स्टील पाइपलाइन और 26 किलो मीटर आयरन पाइपलाइन के डिजाइन और निर्माण के लिए 709 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। पावर ट्रांसमिशन कारोबार को पावर ग्रिड से कर्नाटक में 400 केवी डबल सरकिट ट्रांसमिशन लाइन पैकेज के निर्माण के लिए 403 करोड़ रुपये का का ठेका मिला है। वहीं मेटालर्जीकल कारोबार को 202 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)
Add comment