आज सोमवार के कारोबार में फोर्स मोटर्स (Force Motors) के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
दरअसल कंपनी ने बीएसई को अपने उत्पादन और बिक्री की सूचना दी है। कंपनी ने मई महीने में कुल 2,511 वाहनों का उत्पादन किया। इसी महीने में कंपनी के कुल 2,392 वाहनों की बिक्री हुई। इसमें घरेलू बाजार में 1,383 एलसीवी और एससीवी और 771 यूवी, एसयूवी और ट्रैक्टरों की बिक्री शामिल है। साथ ही कंपनी ने 224 एलसीवी और एससीवी और 14 यूवी, एसयूवी और ट्रैक्टरों का निर्यात किया है।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 2,928.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 2,959.00 रुपये पर खुला और 3,038.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 80.70 रुपये या 2.76% की बढ़त के साथ 3,009.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)
Add comment