
विप्रो (Wipro) ने सेबी से शेयरों की वापस खरीद पर मिले अंतिम अवलोकन की जानकारी बीएसई को दी है।
कंपनी 10 जून या इससे पहले योग्य शेयरधाकों को इस संबंध में पत्र लिखेगी। शेयरों की वापस खरीद की पूरी प्रक्रिया 17 जून से 12 जुलाई तक पूरी होगी। कंपनी 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 4,00,00,000 इक्विटी शेयरों को प्रति 625 रुपये खरीदेगी।
बीएसई में विप्रो का शेयर सोमवार के 535.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 542.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 1.75 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 537.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment