आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स के ट्रेडमार्क की नीलामी करेगा।
बैंक 24 जून को होने वाली इस नीलामी से 2013 के बाद से अपने दूसरे प्रयास के जरिये “इरादतन चूककर्ता” डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स पर अपने बकाया लगभग 444 करोड़ रुपये वसूलेगा। बैंक ने 23 जून तक चार खिताब ट्रेडमार्कों के लिए बोलियाँ आमंत्रित की हैं। इनमें डेक्कन क्रॉनिकल, आंध्र भूमि (तेलुगु दैनिक), एशियन एज और बिजनेस क्रॉनिकल शामिल हैं, जिनकी आरक्षित कीमतें क्रमश: 120 करोड़ रुपये, 3.5 करोड़ रुपये, 18 करोड़ रुपये और 3 करोड़ रुपये हैं।
बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर गुरुवार के 67.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 68.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे बैंक का शेयर 0.40 रुपये या 0.59% की मजबूती के साथ 67.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)
Add comment