
पीसी ज्वैलर (PC jeweller) रविवार 19 जून को झारखंड के धनबाद में एक नये शोरूम की शुरुआत कर रही है।
यह भारत के 51 शहरों में कंपनी का 62वाँ शोरूम होगा। धनबाद में खुलने वाला कंपनी का यह शोरूम दो मंजिला है, जो कि 6,148 वर्ग मीटर में फैला है।
बीएसई में पीसी ज्वैलर का शेयर बुधवार के 375.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 373.10 रुपये पर खुला और 376.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 493.95 रुपये तक चढ़ा और 296.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.70 रुपये (0.19%) की गिरावट के साथ 374.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment