इरोज इंटरनेशनल (Eros International) ने जी नेटवर्क के बाद एक और कंपनी के साथ रणनीतिक समझौता किया है।
कंपनी ने दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ऐंड फिल्म्स में 50% हिस्सेदारी खरीदने के साथ ही यह समझौता किया है। इस समझौते के तहत 90 के दशक में वासु भगनानी की हीरो न.1, कुली न.1 और बीवी न.1 जैसी सुपरहिट फिल्मों को दोबारा बनाया जायेगा। इसके अलावा यह समझौता एरोज के लिए वासु भगनानी की बड़े मियाँ छोटे मियाँ, रहना है तेरे दिल में और फालतू जैसी कामयाब फिल्मों के लिए भी प्रवेशमार्ग होगा।
बीएसई में इरोज इंटरनेशनल का शेयर शुक्रवार के 206.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 209.90 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान इसमें मजबूती का रुख रहा है। करीब 1.30 बजे यह 5.45 रुपये या 2.64% की बढ़त के साथ 211.50 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 644.40 रुपये और निचला स्तर 125.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment