मंगलवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर, इरोज इंटरनेशनल, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, अभिषेक इन्फ्रावेंचर्स, इंडसइंड बैंक, अरबिंदो फार्मा और टीसीएस शामिल हैं।
सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया : कंपनी को सिडको से 398 करोड़ रुपये दो ठेके मिले हैं।
सुजलॉन एनर्जी : सीएलपी इंडिया और सुजलॉन समूह ने तेलंगाना में एक 100 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए संयुक्त उद्यम की घोषणा की है।
इरोज इंटरनेशनल : इरोज इंटरनेशनल ने पूजा एंटरमेंट ऐंड फिल्म्स की 50% खरीदने का समझौता किया है।
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन : हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन प्रतिभूतियों के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
अभिषेक इन्फ्रावेंचर्स : कंपनी को एचईएस इन्फ्रा से 11.01 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इंडसइंड बैंक : बैंक उन्नत स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल से 1,000 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।
अरबिंदो फार्मा : अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी अरबिंदो फार्मा यूएसए को इफावरेन्ज टैबलेट के लिए यूएसएफडीए से जाँच की मंजूरी मिल गयी है।
टीसीएस : टीसीएस ने सेरेनोवा फाइनेंशियल के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।
आंध्रा बैंक : बैंक बॉंडों के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
नेस्ले : पतंजलि से प्रतिस्पर्धा के लिए कंपनी 25 नए उत्पादों को बाजार में उतारेगी। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment